India Vs England 2nd Test: Virat Kohli Practices With Arjun Tendulkar at Lord's|वनइंडिया हिंदी

2018-08-08 132

In Edgbaston test, We saw Indian top Orders were struggling against left arm seamer Sam curran. Sam curran Demolished Shikhar dhawan, Murali vijay, KL Rahul and hardik pandya in First innings. Just to tackele him, Team India Practiced with left arm seamer Arjun tendulkar at Merchant taylor Ground. Murali Vijay was seen playing a good stroke against Arjun, whereas ravi shastri was seen umpiring.

#indiavsengland, #arjuntendulkar, #arjunwithteamindia

बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार की असली वजह युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन थे. जी हाँ, 20 साल के सैम कर्रन को सभी ने हल्के में लिया था. सैम कर्रन की अंदर आती गेंद पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए थे. जबकि एंडरसन की आउटस्विंग गेंद को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को ख़ासा परेशानी हो रही थी. इन्हीं कमियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अर्जुन तेंदुलकर के साथ नेट प्रैक्टिस की. दरअसल, अर्जुन बाएँ हाथ के इनस्विंगर हैं. कर्रन की गेंदों को समझने के लिए कोच रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट ने अर्जुन तेंदुलकर को बुलाया. प्रैक्टिस के दौरान खुद रवि शास्त्री अंपायर बने हुए थे. जबकि मुरली विजय अर्जुन की गेंद को खेल रहे थे. वहीं, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर देखा गया. आपको बता दें, भारतीय टीम लंदन के मर्चेंट टेलर ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही थी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा.